• Sunday, 31 August 2025
GOOD NEWS: गो सेवा में नगर परिषद की एक अनूठी पहल बन गई मिशाल

GOOD NEWS: गो सेवा में नगर परिषद की एक अनूठी पहल बन गई मिशाल

stmarysbarbigha.edu.in/

GOOD NEWS: गो सेवा में नगर परिषद की एक अनूठी पहल बन गई मिशाल

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

कहते हैं कि जब कुछ अच्छा करने की इच्छा शक्ति हो तो रास्ता निकल ही आता है। बरबीघा के गौशाला ऐतिहासिक है और यहां गायों की सेवा की नई शुरुआत लोगों के द्वारा की गई । 

 

ऐसे में बरबीघा नगर परिषद ने भी अपना योगदान दिया और उसके वजह से गायों को पौष्टिक भोजन मिलने लग गया ।

 

यह एक अनूठी मिसाल है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

DSKSITI - Large

 बरबीघा गोशाला में रहने वाली गायों की सेवा को लेकर बरबीघा नगर परिषद ने एक अच्छी पहल की है।नप के द्वारा एक विशेष रूप से बनाए गए ई-रिक्शा के माध्यम से नगर के गलियों में घूम-घूम कर घर से रोटी, सब्जी, फल एकत्रित किया जाता है। उसके बाद इसको बरबीघा गोशाला को पहुंचा दिया जाता है।

 

इसको लेकर नगर परिषद के पूर्व सभापति रोशन कुमार कहते है कि जब वे बरबीघा गोशाला गए थे तो वहां के प्रबंधकों ने इसकी मांग की थी। गो सेवा हेतू यह एक अच्छी पहल लगी। इसके बाद ही बरबीघा नगर परिषद के स्थाई समिति ने बैठक कर यह निर्णय लिया और ई-रिक्शा के साथ-साथ चालक की व्यवस्था की गई। घरों से रोटी, सब्जी निकाल गोशाला पहुंचाया जाता है।

 

इसको लेकर गोशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार कहते है कि ई-रिक्शा से प्रति दिन अनाज के रूप में रोटी तथा हरा चारा के रूप में सब्जी फल इत्यादि मिलता है। इससे गायों की सेहत बनती है। दूध देने वाली गायें अधिक दूध देती है। वहीं गोशाला के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि नप के द्वारा यह एक सराहनीय कार्य किया गया है। गो सेवा के लिए इससे श्रेष्यकर कार्य कुछ नहीं हो सकता है। वहीं बताया कि सब्जी मंडी से गायों के लिए दुकानदारों के द्वारा प्रति दिन प्रचूर मात्रा में सब्जी दी जाती है। यह सब्जी पहले कचरा में चला जाता था। अब इसका सदुपयोग हो रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like