
अच्छी पहल: शेखपुरा में सरकारी प्रेस क्लब का शुभारंभ

अच्छी पहल: शेखपुरा में सरकारी प्रेस क्लब का शुभारंभ
शेखपुरा:
बीते सात वर्षों से निर्मित शेखपुरा प्रेस क्लब का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने किया। यह भवन लाखों रुपये की सरकारी सहायता से तैयार हुआ है। यह प्रेस क्लब समाहरणालय मुख्य मार्ग में समाहरणालय से ठीक पहले है।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता सौरभ भारती, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सिंहा, महासचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई पत्रकार साथी—अरुण साथी, संजय मेहता, गंगा केवट, सत्येंद्र कुमार, ललन प्रसाद, धीरज सिंहा, धर्मेंद्र यादव, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद आनंद, रवि कुमार, रोहित कुमार और रंजय कुमार—मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याएं और विकास योजनाओं की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका अहम है।

डीएम ने यह भी कहा कि पत्रकारों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण जरूरी है। इसी सोच के तहत प्रेस क्लब भवन की शुरुआत की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में इस भवन में और सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।
इस दौरान पत्रकारों ने प्रेस क्लब में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!