
गोली मार कर हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस ने खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ा
शेखोपुरसराय।
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पन्हेसा गांव के पास गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। अहले सुबह हुई इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
वहीं गोली मार कर भाग रहे बाइक सवार युवक भी दुर्घटना का शिकार हुआ जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तथा एक युवक पैदल ही भागने लगा। पैदल भाग रहे युवक को थानाध्यक्ष पवन झा के नेतृत्व में पुलिस ने खदेड़कर सगमा गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। तीसरे अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष पवन झा ने बताया कि मामले का सारा खुलासा थोड़ी देर में कर दिया जाएगा।
एक्सीडेंट में घायल अपराधी रेफर
वहीं गोलीमार मार कर भागने के क्रम में घायल युवक को गंभीर अवस्था में देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गोली मारने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा तीसरे अपराधी की गिरफ्तार भी हो गयी।
कई थाने की पुलिस मौके पर
मौके पर शेखपुरा जिले के कई थाना पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं मृतक युवक के परिजन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। मौके से बरामद कागजात के अनुसार मृतक युवक की पहचान जितेंद्र यादव, ग्राम कबीरपुर के रूप में की जा रही है।