
शेखपुरा में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

शेखपुरा में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर
शेखपुरा
जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 23 जनवरी 2025 को एक दिवसीय नियोजन मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल परिसर में सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित होगा। मेले में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्य अभ्यर्थियों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा।
योग्यता: इस मेले में भाग लेने के लिए 8वीं, 10वीं, KYP, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन, बी.एड., पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक, एमबीए आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।
प्रवेश निशुल्क: इस नियोजन मेले में युवाओं के लिए प्रवेश निशुल्क होगा। जिला प्रशासन ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं।
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:
1. मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

2. अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियोजन मेला स्थल पर उपस्थित होना होगा।
3. मेले में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के दलालों, एजेंटों एवं बाहरी स्रोतों से बचने की सलाह दी गई है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!