• Friday, 01 November 2024
कड़ाके की धूप में भी लड़कियों का नहीं टूटा हौसला: 5 किलोमीटर कलश यात्रा

कड़ाके की धूप में भी लड़कियों का नहीं टूटा हौसला: 5 किलोमीटर कलश यात्रा

DSKSITI - Small

कड़ाके की धूप में भी लड़कियों का नहीं टूटा हौसला: 5 किलोमीटर कलश यात्रा

शेखपुरा

शेखपुरा सदर प्रखंड में कई गांवों में मंदिरों में पूजा-पाठ भजन कीर्तन रामधन इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है इसी दौरान सदर प्रखंड के फरीदपुर गांव में भी कलश यात्रा निकाली गई। रामधुनी को लेकर यहां कलश यात्रा निकाली गई। दो दिनों तक रामधुनी का आयोजन होगा।

फरीदपुर गांव में बुधवार को कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला और युवतियों ने अपनी भागीदारी दी । कड़ाके की धूप में माथे पर कलश रखकर युवतियों ने कई गांव में भ्रमण किया। जिसमें फरीदपुर, दुल्लापुर, जमालपुर स्टेशन इत्यादि गांवों का भ्रमण करते हुए । फरीदपुर गांव के बजरंगबली मंदिर के पास आकर कलश यात्रा का समापन हुआ। इसमें गांव की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जगह-जगह पर पेयजल इत्यादि की व्यवस्था भी ग्रामीणों के द्वारा किया गया था। कड़ाके की धूप में भी श्रद्धालुओं का हौसला नहीं टूटा और 5 किलोमीटर लंबा यात्रा करते हुए कलश यात्रा निकाली और हनुमान मंदिर में आकर इसका समापन हो गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From