 
                        
        गड़बड़ घोटाला: एक शिक्षक दो जगह से ले रहे हैं पेंशन
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में भी शिक्षक के द्वारा दो जगह से पेंशन और लेने का घोटाला सामने आया है। इसका खुलासा पटना बिहार के महालेखाकार के द्वारा हुआ है। महालेखाकार के द्वारा इस गड़बड़ी को पकड़ी गई है और इसकी जांच की जिम्मेवारी स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है।


 
                                
                                
                                                एक शिक्षिका के द्वारा 25 स्कूलों से वेतन उठाने का मामला भी सुर्खियों में था तो यहां भी सेवानिवृत्त होने के बाद एक शिक्षक के द्वारा दो जगह से पेंशन लेने का मामला सामने आया है। यह शिक्षक गोपाल दास है। ये मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के रामपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं ।
बताया जाता है कि यह शेखोपुर सराय के चरुआमा स्कूल से सेवानिवृत्त 2015 में हुए और उसके बाद यहां से भी पेंशन लेने लगे। उसके बाद जमुई से भी घोटाला करके वहां से पेंशन उठा रहे थे। जिसका खुलासा महालेखाकार के द्वारा किया गया।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            