
शेखपुरा जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित, विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा

शेखपुरा जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित, विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा
शेखपुरा: जिला परिषद, शेखपुरा की सामान्य बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्षा निर्मला देवी ने की।
बैठक की शुरुआत में उप विकास आयुक्त ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया।
बैठक में पिछले निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अनुसार, लोदीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पानी टंकी खराब होने की समस्या के समाधान के लिए नया बोरिंग किया जा रहा है। अन्य स्थानों पर जलापूर्ति बाधित होने की शिकायतों के समाधान हेतु नई योजनाओं पर कार्य हो रहा है। आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की तैयारी के निर्देश दिए गए।
कृषि क्षेत्र में सुधार के प्रयास
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसान सलाहकारों की उपस्थिति पंचायत स्तर पर सुनिश्चित हो, ताकि किसान अपनी समस्याएं साझा कर सकें। कृषि यंत्रों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया। बीज वितरण की निगरानी के निर्देश भी दिए गए।
आईसीडीएस और शिक्षा विभाग की समीक्षा
आईसीडीएस विभाग ने बताया कि अरियरी प्रखंड के सनैया के वार्ड नंबर 4 में सेविका का पद रिक्त है, जिसे जल्द भरा जाएगा। टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, पानापुर के आलापुर में संचालित प्राथमिक विद्यालय के उत्क्रमण हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है। घाटकुसुंभा के ललित नारायण +2 उच्च विद्यालय के भवन निर्माण का प्रस्ताव प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुसुंभा और सनैया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है, और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। सुजावलपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वीकृति के लिए पत्राचार किया गया है।
बाढ़ प्रबंधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा
जल संसाधन विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री टाल विकास योजना के तहत शेखपुरा समेत चार जिलों में बाढ़ सुरक्षा से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं, जिससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, आवास योजना में पारदर्शिता बढ़ाने, पंचायतों में कचरा उठाव की नियमित व्यवस्था करने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!