• Sunday, 20 April 2025
गया : होली में मातम: फायरिंग रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, तीन की मौत

गया : होली में मातम: फायरिंग रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, तीन की मौत

stmarysbarbigha.edu.in/

गया : होली में मातम: फायरिंग रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, तीन की मौत 

 

गया जी

 

घर में होली का उत्साह चल रहा था और घर के लोग पुआ पकवान बनाने में लगे हुए थे । रिश्तेदारों को पुआ खिलाया जा रहा था। तभी अचानक से होली का यह उमंग मौत के मातम में बदल गया और 3 लोगों की जान एक ही घर में चली गई । यह घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गूलरवेद गांव में घटी।

 

 इसमें एक महिला और दो पुरुष की जान चली गई। यह हादसा बुधवार की सुबह सुबह ही हुआ है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल के अभ्यास को लेकर फायरिंग रेंज बनाया गया है। इसी फायरिंग रेंज से अचानक से एक तोप का गोला एक घर में आकर गिर गया। घर के तीन लोगों की मौत हो गई । इसमें कंचन देवी 45 वर्षीय, सूरज कुमार 18 वर्ष और गोविंद कुमार 25 वर्ष की मौत हो गई।

 

 कंचन देवी की मौत इलाज के दौरान जबकि दो अन्य की मौत मौके पर ही हो गई । मौत की खबर मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया। इस घटना में पिंटू मांझी रासो देवी सहित पांच घायल भी है ।

DSKSITI - Large

 

 

परिवार वालों ने मीडिया को बताया कि वह लोग होली का पकवान पुआ बना रहे थे तभी अचानक से एक भयंकर विस्फोट हुआ और घर में धुआं फैल गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तीन लोग लहू से लथपथ जमीन पर गिरे हुए थे । आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई । दो लोगों की मौके पर मौत हो गई । कंचन को अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और तोप का गोला बाहर कैसे आया इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी और बताया कि जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From