
शेखपुरा जिले में वज्रपात से चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शेखपुरा जिले में वज्रपात से चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
भारी बारिश के बीच हुई घटनाएं, गांवों में पसरा मातम
शेखपुरा
जिले में मूसलाधार बारिश के साथ हुए भीषण वज्रपात ने तीन अलग-अलग गांवों में कहर बरपा दिया। वज्रपात की चपेट में आने से कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटनाएं गुरुवार की दोपहर से लेकर शाम तक हुईं जब ग्रामीण खेतों में कार्यरत थे या मवेशी चरा रहे थे।
हुसैनाबाद में नानी और नाती की मौत
अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में 55 वर्षीय कविया देवी अपने 11 वर्षीय नाती सोनू कुमार के साथ बधार में भैंस चरा रही थीं। इसी दौरान अचानक तेज गरज-चमक के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दाउदपुर इटावा में युवक की मौत
इसी तरह माहुली थाना क्षेत्र के दाउदपुर इटावा गांव में भी वज्रपात ने एक युवक की जान ले ली। 34 वर्षीय अनिल यादव भैंस चरा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बरबीघा में खेत में काम कर रहे किसान की मौत, एक घायल
बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव में धान रोपनी कार्य में जुटे किसान भी वज्रपात की चपेट में आ गए। 50 वर्षीय मुन्ना सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ काम कर रहे अविनाश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

लोदीपुर में भी पहले हुई थी मौत
गौरतलब है कि बुधवार को ही लोदीपुर गांव में भी वज्रपात से अधिक यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। लगातार हो रही बारिश और वज्रपात से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने की संवेदना व्यक्त, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
इन घटनाओं पर प्रशासन की ओर से संवेदना व्यक्त की गई है। प्रखंड और अंचल अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। प्रभावित परिवारों को आपदा राहत कोष से नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरबीघा अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि परिजन को चार लाख देने की प्रक्रिया की जा रही है।
सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले स्थानों पर जाने से बचें और संभव हो तो सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!