 
                        
        धूमधाम से मनाया गया शेखपुरा न्यायिक जिला का स्थापना दिवस
 
            
                धूमधाम से मनाया गया शेखपुरा न्यायिक जिला का स्थापना दिवस
शेखपुरा
शेखपुरा जिला का न्यायिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर भव्य समारोह का आयोजन गुरुवार को न्यायालय परिसर में किया गया। शाम से शुरू हुए इस आयोजन का सिलसिला देर तक चलता रहा । इसमें गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश शामिल हुए । न्यायाधीशों का स्वागत जिले के न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया । मौके पर लोगों के लिए पेयजल की सुविधा का शुभारंभ भी किया गया।

शेखपुरा जिला के जिला न्यायाधीश राजकुमार के द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई। शेखपुरा जिला न्यायिक स्थापना दिवस के अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश निरक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद, आलोक कुमार पांडे, चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य के बार कौंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा की उपस्थिति रही।
अतिथियों का स्वागत किया गया। मोमेंटो , मानपत्र, अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए विधिक संघ के पदाधिकारी चंद्रमौली यादव ने बताया कि कार्यक्रम भव्यता से हुआ। इसमें कई तरह के कार्यक्रम हुए । पेयजल की सुविधा का शुभारंभ भी किया गया।
 
                                
                                
                                                वरिष्ठ अधिवक्ता हुए सम्मानित
.jpg)
जिला विधिक संघ परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन भी इस अवसर पर किया गया। इस वाटर कूलर को जिला विधिक संघ के मध्य से ही लगाया गया है। वही न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि 40 साल से अधिक न्यायिक कार्यों में सेवा देने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें मदन प्रसाद सिंह, विजय सिंह, आफताब अहमद, नायला बेगम, शांति देवी, बनारसी यादव, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा इत्यादि प्रमुख हैं।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            