 
                        
        थाना से कुछ ही दूरी पर विदेशी शराब का जखीरा बरामद, तस्कर को पुलिस कब्जे से छुड़ाया
 
            
                बरबीघा
थाना से कुछ ही दूरी पर किसान भवन के पास शराब का तस्करी हो रहा था । लोगों को बिक्री की जा रही थी। रविवार को पुलिस ने छापेमारी की और 10 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं इस मामले में एक शराब तस्कर चांदी यादव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । जिसके बाद बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने शराब तस्कर को पुलिस कब्जे से छुड़ा लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि रविवार की सुबह घेराबंदी कर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां से 10 कार्टन विदेशी शराब एक बंद पड़े सरकारी भवन से बरामद किया गया है। आरोपी चांदी यादव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। परंतु महिलाओं ने छुड़ा लिया है। यह दौरान काफी झड़प हुई है। पुलिस पर पथराव किए जाने का मामला भी सामने आया है।
 
                                
                                
                                                दो बाइक बरामद, नर्सरी मोहल्ले के मामला
किसान भवन के पास नर्सरी मोहल्ले में अवैध विदेशी शराब का यह कारोबार चल रहा था। तस्कर चांदी यादव पर पहले भी शराब तस्करी का आरोप लगा है। वही इस छापेमारी में वहां से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है। छापेमारी के दौरान आसपास के घरों की भी तलाशी ली गई है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            