• Wednesday, 04 December 2024
रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में आदर्श विद्या भारती विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम

रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में आदर्श विद्या भारती विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम

DSKSITI - Small

रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में आदर्श विद्या भारती विद्यालय के बच्चों का लहराया परचम

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

 

24 नवंबर को रामकृष्ण मिशन पुरुलिया में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल छा गया l रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा संचालित देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अद्वितीय आवासीय विद्यालय हैlजहां बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक बहुत इच्छुक रहते हैंl इस बार प्रकाशित परीक्षाफल में पश्चिम बंगाल राज्य के अलावे 13 बच्चों दूसरे राज्यों से सफलता प्राप्त की है,जिसमें सात बच्चे आदर्श विद्या भारती के हैं l आधे से अधिक बच्चों की सफलता विद्यालय की उत्कृष्टता को दर्शाता हैl एक दिसंबर को आयोजित विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग के अवसर पर इस प्रकार की सफलता सभी अभिभावकों के लिए कौतूहल का विषय बना रहाl सभी सफल बच्चों के डाक्यूमेंट्स की जांच और नामांकन 4 दिसंबर को निर्धारित है l

DSKSITI - Large

सफल बच्चों के सम्मान में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि प्रयास और परिश्रम ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है l प्रारंभिक स्तर पर इस तरह की सफलता बच्चों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता हैl प्रारंभिक शिक्षा ही उच्च शिक्षा की रीढ़ मानी जाती है l बच्चों की लगन और परिश्रम तथा शिक्षकों का समर्पण ही सफलता का मूल मंत्र है l सफल विद्यार्थियों में आयुष रंजन, (क्रमांक 305220110) कंकड़बाग, (पटना),नवनीत आनंद (क्रमांक 305 220008) टेका बीघा, हिलसा, (नालंदा,)निहित राय,क्रमांक (3052 20099) उखदी (शेखपुरा), सार्थक शंकर, क्रमांक (305220 129) राजा बीघा (नवादा ),शिवांशु कुमार, क्रमांक (305 220160 ),बेलागंज (गया), विशाल कुमार क्रमांक (5052 2008 6) कंबल बीघा(शेखपुरा), विशाल राज क्रमांक 305220 133) कौवाकोल( नवादा) शामिल हैंlइसअबसर पर विद्यालय के उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों को अनुशासित ढंग से विद्या अर्जित करने की सलाह दी ताकि वह देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में नामांकन ले सकें इस सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक राजा बाबू, सत्यजीत पटेल, चक्रपाणि प्रसाद, सौरभ कुमार, शुभम पाठक, हेमंत कुमार, भागवत प्रसाद,प्रमोद कुमार, रविशंकर कुमार, संजीव सिंह,सहित अन्य शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे l

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like