 
                        
        स्कूल की राशि गबन करने में हेड मास्टर पर FIR: JE पर भी कार्रवाई
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा हेड मास्टर के विरुद्ध सरकारी राशि गबन करने के मामले में f.i.r. करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ जूनियर इंजीनियर पर भी कार्रवाई होगी।


 
                                
                                
                                                जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर मिडिल स्कूल के हेड मास्टर परमानंद राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ जूनियर इंजीनियर राजेश राज पर भी कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा गया है। डीईओ ने बताया कि स्कूल के लिए सामान खरीदने की राशि दी गई थी। राशि जिले में वैसे 11 पंचायत जहां हाई स्कूल नहीं है मिडिल स्कूल को ही हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू करने के लिए दी गई थी इसके लिए पानापुर स्कूल भी चयनित था।
जिसमें टेबल सहित अन्य सामान की खरीद के लिए ₹290000 दिए गए थे। हेड मास्टर के द्वारा 20 जून तक खरीद कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देना था। परंतु पानापुर के हेड मास्टर ने राशि निकाल ली और सामान की खरीद नहीं की। दोनों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए f.i.r. का निर्देश दिया गया है।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            