
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस
शेखपुरा।
शहर के कटरा चौक खांड पर स्थित मेहता इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर के प्रथम मंजिल पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में पांचवा स्थापना दिवस रविवार की शाम धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर दरभंगा से पधारे बीके लीला कांत भाई, प्रोफेसर रामाकांत सिंह,राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो चीफ नवीन कुमार, डॉ ललिता ,डॉ रीना, डॉ कृष्ण मुरारी, सुविद कुमार, राजकुमार गुप्ता,सहित गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर सेवा केंद्र की संचालिका बीके अन्नू बहन के द्वारा उन्हें मान सम्मान के साथ तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ और लक्ष्मीनारायण का प्रतीक चिन्ह ,स्मारिका देकर भरपूर स्वागत किया . इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर किया गया. जबकि मंच का संचालन सेवा केंद्र की संचालिका बीके अन्नू बहन ने किया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक बाबा के गीतों की धुन पर लागी लगन शंकरा, पंछी रे उड़ जा प्यारे वतन गीतों पर दर्शकों एवं श्रोताओं को गीत के माध्यम से झुमाए रखा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके लीला कांत भाई ने बताया कि इंसान को सब कुछ होते हुए भी सुख .शांति महसूस नहीं हो पा रही है जिसके कारण मानव मात्र तनाव जनित बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है और इसका समाधान विज्ञान के पास उपलब्ध नहीं है इसका एक मात्र समाधान परमात्मा के द्वारा सिखाया गया सहज राजयोग है. इसी तरह प्रोफेसर रामाकांत सिंह ने बताया कि मानवता की कल्याण ही अध्यात्म का शिखर बिंदु है. वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव एवं सहारा ब्यूरो चीफ नवीन कुमार ने बताया कि आत्मा प्रकाश स्वरूप है, इसका कोई स्थूल रूप नहीं है. घर परिवार में रहते हुए आप आत्मा को परमात्मा को जोड़ सकते हैं . समारोह समापन के बाद ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें भाई बहनों को ब्रह्मभोज भी करवाया गया. धन्यवाद ज्ञापन बीके शिव शंकर भाई ने किया। इस मौके पर सेवा केंद्र के बीके दिव्या बहन, बीके अनिल भाई, अमित भाई सहित काफी संख्या में भाई एवं बहन मौजूद थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!