• Sunday, 31 August 2025
भैंस को बचाने के लिए किसान ने अपनी जान दांव पर लगा दिया

भैंस को बचाने के लिए किसान ने अपनी जान दांव पर लगा दिया

stmarysbarbigha.edu.in/

भैंस को बचाने के लिए किसान ने अपनी जान दांव पर लगा दिया

 

बरबीघा

 

 

 जिले में आगजनी की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। आगजनी की इन घटनाओं में लोगों का सब कुछ जलकर राख हो रहा है । ऐसी ही एक घटना मंगलवार की रात में घटी। यह घटना बरबीघा प्रखंड के सरवा गांव में घटी। जिसमें महेश रावत के सारे सपने और भविष्य जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं महेश रावत भी जिंदगी और मौत से पावापुरी मेडिकल अस्पताल में जूझ रहे हैं । वह भी अपनी एक भैंस को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान को दांव पर लगा दिया।

 

 

 

 मौके पर उपस्थित स्वजनों ने बताया, घर की झोपड़ी में बिजली से आग लगी और वही एक छोटी सी चिंगारी बिकराल रूप ले लिया । इसी बीच में अपनी भैंस को बचाने के लिए किसान आग के बीच लोहे कि जंजीर को खोलने चले गए परंतु चारों तरफ से वह आग की लपटों में घिर गए और भैंस को भी नहीं खोल सके ।

 

 

वही वे स्तब्ध रह गए। महेश रावत को जलता हुआ देख गांव के दो तीन नौजवानों ने हिम्मत की और उन्हें आग की लपटों के बीच से किसी तरह बाहर निकाला। परिवार के लोग कहते हैं कि आग में घिरा देख महेश को कुछ भी होश नहीं रहा।

 

 

DSKSITI - Large

रसोई गैस का सिलेंडर भी आग की लपटों में घिर गया और थोड़ी ही देर में एक भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में आग बुझाने का काम कर रहे गांव के कई नौजवान भाग कर अपनी जान बचाई । वही रसोई गैस के सिलेंडर का अवशेष आज भी इस भीषण अग्निकांड की गवाही दे रही है।

 

 मौके पर उपस्थित ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में बुझाने का पूरा प्रयास किया गया। दमकल का भी सहयोग लिया गया परंतु तब तक सब कुछ जल गया। यह भी बताया कि खाने के लिए इस परिवार के पास अनाज भी नहीं बचा। भैंस भी मर गई परंतु प्रशासन के कोई लोग इसकी सुध लेने नहीं पहुंचे।

 

 उधर, मुखिया प्रतिनिधि के रूप में विनोद कुमार हालचाल जानने के लिए पहुंचे और बताया कि अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया है तो उन्होंने कहा कि आकर आवेदन दे दीजिए।

 

 

इसको लेकर अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना पर आवेदन प्राप्त होने पर कर्मचारी के द्वारा जांच रिपोर्ट दी जाती है और उसी में मुआवजा की राशि तय होती है और उसकी अनुशंसा आपदा विभाग को भेज दिया जाता है । इस मामले में भी जांच कर राहत के लिए प्रयास किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like