• Friday, 22 November 2024
परिवार नियोजन के कैम्प का हुआ आयोजन

परिवार नियोजन के कैम्प का हुआ आयोजन

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा रेफरल अस्पताल में गुरुवार को परिवार नियोजन कराने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन आदि जाँच के उपरांत कुल 46 गर्भवती महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया। इस कार्य में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ राजेन्द्र कुमार सिन्हा एवं डॉ रवि रंजन प्रसाद रात के 11 बजे तक सर्जरी कार्य में लगे रहे।

DSKSITI - Large

इसके अलावा अन्य सामग्री एवं उपकरण की व्यवस्था में स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार एवं केयर इंडिया के प्रबंधक अमन कुमार ने तत्परता के साथ कार्य किया। 46 बंध्याकरण में 6 महिलाओं ने 2 बच्चे के बाद ही ऑपरेशन करवाना सही समझते हुए दो ही बच्चे सबसे अच्छे का संदेश दिया दिया। ऑपरेशन कार्य में सहयोग के लिए सुशील कुमार परिवार नियोजन परामर्शी, जितेंद्र कुमार फार्मासिस्ट, पूनम कुमारी ए, पूनम कुमारी सी, जीएनएम, मीना कुमारी, एएनएम आदि भी रात भर तैनात रही। ज्ञात हो कि इस अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को परिवार नियोजन के ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें परिवार नियोजन के सभी स्थायी एवं अस्थायी साधन उपलब्ध रहते हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From