 
                        
        एंबुलेंस चालक ने कोरोना से माैत कह कर लाश पहुंचाया, अभी तक रिपोर्ट का इंतजार, परिवार वालों ने डर से लाश को दफनाया
 
            
                चेवाड़ा
चेवाड़ा के करंडे थाना के धमसेना गांव में गुरुवार की सुबह 45 वर्षीय सुनैना देवी की लाश को पावापुरी अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने प्लास्टिक में पैक करके पहुंचा दिया। परिवार वालों को कोविड-19 से मौत होने की सूचना दी गई। जिसके वजह से परिवार वालों में भय बना रहा। वहीं परिवार वालों के द्वारा महिला का दाह संस्कार नहीं किया गया और भय से लाश को गांव में ही दफनाया गया।
 
 
उधर अधिकारिक सूत्रों से जानकारी लेने पर पता चला कि सुनैना देवी की मौत कोरोना से हुई है या नहीं अभी पता नहीं चला है। वह बिहार शरीफ में गंभीर बीमारी का इलाज करा रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पावापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हालांकि मौत होने का कारण सांस लेने में तकलीफ बताया गया। उधर यह भी बताया जा रहा है कि कोविड-19 जांच के लिए मृत के बाद सैंपल लिया गया है। सैंपल का रिपोर्ट अभी नहीं आया है। उधर कोविड-19 के भय से गांव वालों ने लाश को दफना दिया है। गांव के ही श्मशान घाट में यह दफनाने का काम दो तीन युवकों के द्वारा किया गया था।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            