 
                        
        GOOD NEWS : श्री राम मंदिर निर्माण में आस्था: भिक्षुक महिला ने दिया दान
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में श्री राम मंदिर की आस्था की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। अनोखी मिसाल उस समय देखने को मिली जब से राम मंदिर निर्माण में समर्पण निधि को लेकर राम जानकी मंदिर में समारोह का आयोजन किया गया था। सोमवार को इस समारोह में श्री राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल पहुंचे थे। वहां भीड़ देखकर एक भिक्षुक महिला भिक्षाटन के उद्देश्य पहुंची।
                    
भिक्षाटन के लिए पहुंची महिला को जब श्री राम मंदिर निर्माण में दान देने की जानकारी वहां मिली तो उसने अपने दिन भर के संचित राशि को श्री राम मंदिर निर्माण में दान दे दिया। इस मौके पर कामेश्वर चौपाल ने खुद महिला को दान की राशि का रसीद काट कर दिया। साथ ही कहा कि सभी वर्गों के लोगों के सहयोग से राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। भगवान राम सभी वर्गों को मिलाकर चलते थे और इसी से रामराज्य की बात कही जाती है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा से जुड़े लोगों को सभी वर्गों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग लेने की अपील भी की।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            