• Friday, 22 November 2024
शिक्षकों से उगाही और शिक्षिका को आवास पर बुलाने पर उबाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विवाद में कई मोर्चें पर संग्राम,

शिक्षकों से उगाही और शिक्षिका को आवास पर बुलाने पर उबाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विवाद में कई मोर्चें पर संग्राम,

DSKSITI - Small

शिक्षकों से उगाही और शिक्षिका को आवास पर बुलाने पर उबाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विवाद में कई मोर्चें पर संग्राम,

शेखपुरा

जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान के कक्ष में प्रवेश कर शिक्षकों के द्वारा शनिवार को जमकर हंगामा किया गया था। एक शिक्षक के द्वारा जूता खोलने की बात भी कथित तौर पर सामने आ रही है तो वहीं हंगामा करने वाले शिक्षकों ने 15% वेतन वृद्धि के नाम पर जबरन उगाही करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ शिक्षिका को आवास पर बुलाने का आरोप भी शिक्षकों के द्वारा लगाया गया ।

अब इस विवाद में कई मोर्चे खुल गए हैं । जिला अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ ने इस मामले में मोर्चा खोलकर अनुसूचित जाति के जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों के इस हंगामे में कर्मचारी संघ ने शेखपुरा नगर परिषद में एक बैठक की। बैठक के बाद बयान जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित जाति से होने की वजह से उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक बालेइंदु भूषण ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

इसी मामले में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया। जिला में बैठक आयोजित की गई थी। इसी बैठक में प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी ने बड़ी बातें कहीं और जिला शिक्षा पर पदाधिकारी के विवाद को हवा दे दिया। उन्होंने कहा कि आरा में भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई थी। शिक्षकों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। जमुई में भी इनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है। कहीं भी शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर यह काम नहीं करते हैं। शिक्षिका को आवास पर बुलाया जाने के मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में शिक्षिका यदि आगे आती है तो मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग में भी इस मामले को शिक्षिका के आगे आने पर लेकर जाएंगे और प्रधान सचिव से मिलकर शिक्षा पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग रखेंगे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From