 
                        
        ABVP के प्रदेश इकाई का विस्तार, आकाश कश्यप और सृष्टि सृजन बने संयोजक
 
            
                एबीवीपी के प्रदेश इकाई का विस्तार विभाग संयोजक बने आकाश कश्यप तो सृष्टि सृजन जिला संयोजक
शेखपुरा,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चार दिवसीय 64वां प्रदेश अधिवेशन छपरा के रामजयपाल कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें 2022-23 के आगामी कार्यक्रम को लेकर घोषणा की गई उसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की गई जिसमें आकाश कश्यप को शेखपुरा,
लखीसराय और जमुई का विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया डॉ अनुपम किशोर को जिला प्रमुख, सृष्टि सृजन को शेखपुरा लखीसराय का जिला संयोजक, मुकेश कुमार झा को प्रांत खेल आयाम गतिविधि प्रमुख तो वहीं विवेक सिंह, रोहित कुमार और शिवम कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य बनाया गया।
नई कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा होने पर टीएमबीयू पूर्व महासचिव रोहित कुमार, नगर अध्यक्ष गन्नायक मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, नगर मंत्री चंदन कुमार, नगर सह मंत्री निशांत राज, सुधीर कुमार, शुभम कुमार, बब्बन कुमार, भविष्य कुमार इत्यादि कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी।
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
             
	        
 
                            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            