• Thursday, 02 May 2024
कार्रवाई के बाद भी पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान

कार्रवाई के बाद भी पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे किसान

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में 175 किसानों को पराली जलाने के मामले में चिन्हित किया गया है और उन पर कार्रवाई की गई है। चिन्हित किसानों को तीन साल तक सरकारी लाभ से वंचित करते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है। बावजूद किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर टाटी नदी के बगल में पराली जलाने का यह नजारा गुरुवार की शाम देखने को मिला । यहां किसानों के द्वारा लगातार पराली जलाया जा रहा है।

DSKSITI - Large

जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा बना हुआ है। उधर इस संबंध में जिलाधिकारी इनातय खाना ने बताया कि किसानों को चिन्हित कर लिया गया है और किसानों पर कार्रवाई की जाएगी। शेखपुरा जिला में 175 किसानों को चिन्हित किया गया है। किसान सलाहकार की रिपोर्ट पर ऐसे किसानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसमें किसान सम्मान निधि के साथ-साथ अन्य योजनाओं से किसानों को बंचित किया जाएगा। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सेटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने की के मामले पर नजर रखी जा रही है। सेटेलाइट से मिले आंकड़े के बाद किसान सलाहकार से सत्यापन कराया जाता है और फिर उस रिपोर्ट के आधार पर किसानों को कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। वैसे किसानों को 3 सालों तक सभी लाभ से वंचित कर दिया गया है। जिले में 175 किसान इसके दायरे में आए हैं। आगे भी लोगों पर कार्रवाई होती रहेगी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से प्रदूषण तो फैलता ही है खेतों की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है जिससे आगे अच्छी फसल किसानों को नहीं मिलेगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like