 
                        
        इस गांव में टीकाकरण को लेकर उत्साह: बोले ग्रामीण 12 बजे आते हैं और 1 बजे भागने लगते हैं टीका कर्मी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयास का सकारात्मक असर धीरे-धीरे गांव में दिखने लगा है। स्थिति यह है कि गांव में टीका कर्मी का टीका ही कम पड़ जाता है और ग्रामीण अधिक हो जाते हैं । ऐसा ही मामला लोहान गांव में देखने को मिला। जब सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वहां पहुंचे। औचक निरीक्षक के रूप में पहुंचे सिविल सर्जन को गांव वालों ने बताया कि हम लोग टीका लेने के लिए तैयार हैं परंतु टीका कर्मी कह रहे हैं कि टीका ही खत्म हो गया ।

50 लोगों को ही केवल टीका दिया गया जबकि 50 से अधिक और लोग टीका लेने के इंतजार में हैं। 12:00 बजे आते हैं और 1:00 बजे भागने लगते हैं। इसी से कम लोगों को टीका लग रहा है। इस पर सिविल सर्जन ने कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पर्याप्त मात्रा में लेकर टीका लेकर सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया। बता दें कि गांव में टीका को लेकर उदासीनता रहती है। परंतु कुछ गांव में काफी जागरूकता की वजह से बढ़ चढ़कर लो कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लेना चाहते हैं।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                ऐसा ही एक मामला अरियरी प्रखंड के वरुणा गांव में देखने को मिला। जहां प्रधानाध्यापक सरताज आलम एवं शिक्षक बुलबुल कुमार ने गांव वालों को जब जागरूक किया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण कोविड-19 टीका लेने के लिए आगे आए और यहां 50 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया । कोविड-19 टीका लेने वालों में बुजुर्ग लोग भी शामिल थे और उन्होंने उत्साह से कोविड-19 का टीका लगवाया। साथ ही बोले कि जीवन रक्षा का यह कारगर हथियार है और सभी लोगों को आगे बढ़कर कोविड-19 का टीका लेना चाहिए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            