• Thursday, 03 April 2025
फैजाबाद में ईद मिलन समारोह, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

फैजाबाद में ईद मिलन समारोह, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

stmarysbarbigha.edu.in/

फैजाबाद में ईद मिलन समारोह, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

 

बरबीघा, शेखपुरा:

 

ईद के पावन अवसर पर फैजाबाद मोहल्ले में सामूहिक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करना था।

 

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसकी पूरी व्यवस्था मोहल्ले के युवाओं ने स्वयं चंदा एकत्र कर की। इस पहल से उन्होंने समाज में एकता और सहयोग की मिसाल पेश की। समारोह में नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें बरबीघा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादी नेता शिवकुमार, पूर्व सभापति रोशन कुमार, पार्षद प्रसुन्न कुमार भल्ला समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल थीं।

 

आयोजन समिति के सदस्य शौकत अली, इरशाद भोला, वशी खान हीरू, जुबेर आदि ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब लोग छोटी-छोटी बातों पर बंट रहे हैं, ऐसे आयोजन आपसी मेलजोल और भाईचारे को सशक्त करने का कार्य करते हैं।

DSKSITI - Large

 

समारोह में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे सौहार्द और समरसता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like