• Friday, 17 October 2025
संत मेरीस विद्यालय में शैक्षणिक सम्मान समारोह सम्पन्न

संत मेरीस विद्यालय में शैक्षणिक सम्मान समारोह सम्पन्न

Vikas

संत मेरीस विद्यालय में शैक्षणिक सम्मान समारोह सम्पन्न

 

बरबीघा।

  नगर के संत मेरीस इंग्लिश स्कूल में शनिवार को शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा तथा पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस पी. जे. एवं निदेशिका दीप्ति के. एस. द्वारा पौधा, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।

 

मुख्य अतिथि राहुल सिन्हा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य बचपन से ही तय कर लेना चाहिए ताकि वे उसी दिशा में निरंतर प्रयास कर सकें। उन्होंने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और निरंतरता से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

 

समारोह में विद्यालय के विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। नर्सरी से यूकेजी वर्ग में शिवान्स कुमार को 98.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मान मिला। प्रथम से पंचम तक राघव कुमार को 98.9 प्रतिशत, छठी से आठवीं तक दिव्यम सिंह को 99.9 प्रतिशत और नवमी से बारहवीं तक आशीष कुमार को 96.6 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

 

अन्य सम्मानित छात्रों में रिशव राज, आइशा राज, ताशू, रीदित सिंह, अदित्य यादव, दिलशाद रहमानी, श्रेष्ट सिंह, आकांक्षा कुमारी, अदिति कुमारी, प्रिय कुमारी सहित कई नाम शामिल हैं।

 

DSKSITI - Large

पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वह अपनी मेहनत की कमाई अपने बच्चों की शिक्षा में लगाए। यदि बच्चा सफल हो गया, तो माता-पिता की सभी जरूरतें अपने आप पूरी हो जाएंगी। लेकिन यदि संतान गलत दिशा में चली गई, तो सारी जमा पूंजी भी व्यर्थ हो सकती है।

 

समारोह में उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2024-25 में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की। ऐसे छात्र-छात्राओं में परी, अनिमेष, रेयान्श, संतोष, आराध्या, हिमांशु, खुशी, निधि, दिलखुश, असीम, राजनंदनी, स्नेह मधुर, रिशु, अमित, आयुषी रानी, आलेस्टीन, चाहत, सरगुन सुमंत, काजल, संध्या, मनीष, स्वप्निल, सिमरन, आलिया, सुहाना, संताणु, सोनाली, अर्चना, अन्वेष, मानवी, रिया, सत्यम, केशव, नंदनी, साहिल रजक, पटेल पुरुषोत्तम, मौसम, प्राची, अंजली अमृत, सरस्वती, गौरी, शिवानी, लक्ष्मी, गगन, किशन और अमन कुमार शामिल हैं। इन्हें भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 

इस आयोजन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। समारोह के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like