 
                        
        विष्णु धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने की डॉ कृष्ण मुरारी ने की मांग
 
            
                विष्णु धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने की डॉ कृष्ण मुरारी ने की मांग
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले का ऐतिहासिक धरोहर और तीर्थ स्थान के रूप में प्रसिद्ध सामस विष्णु धाम में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा एकदिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी ने सभी उपस्थित जिले के पदाधिकारी का स्वागत करते हुए अपील की की 16 साल लगातार मेहनत के बाद आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि जिला प्रशासन के द्वारा मेला लगाया गया। आपसे उम्मीद करते हैं कि हर वर्ष यहां मेला लगाया जाए। विष्णु धाम मेले को राजकीय पर्यटन का दर्जा दिलाने में भी पदाधिकारी से न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने अपील की।
विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी सामस विष्णु धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की बात: विजय सम्राट
 
                                
                                
                                                मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ने कहा कि कई वर्षों से मेरा भी सपना था कि मैं विष्णु धाम का दर्शन करूं पर जब तक भगवान विष्णु की इच्छा नहीं हुई, मैं नहीं आ सका। आज पहली बार मुझे भी यहां आने का मौका मिला। जिससे कि मैं भी यहां आकर धन्य हो गया । उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि विधानसभा से जो पुस्तक प्रकाशित हुई है, शेखपुरा जिले के लिए उसमें सामस विष्णु धाम के लिए भी अलग से पुस्तक प्रकाशित की गई है। जहां तक बात रही इस ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन का दर्जा दिलाने की तो मैं आज इस भरे मंच से कहना चाहूंगा कि मैं इसको राजकीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा में भी अपनी बात रखूंगा और मैं सरकार से कहूंगा कि इस ऐतिहासिक धरोहर को राजकीय मेले का दर्जा दिया जाए । जिससे कि स्थानीय स्तर पर लोगों का रोजगार सृजन भी किया जा सके।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            