 
                        
        डीएम इनायात खान ने धान खरीद के दिए जांच के आदेश, हड़कंप
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान की खरीद में मनमानी की गई है। कहीं भी किसानों को उचित कीमत नहीं दिया गया है। ज्यादा वजन लेकर कम पैसे देने के मामले लगातार सामने आए हैं। कैंथवा पंचायत से यह मामला लगातार आया है और यहां 2 किसानों के द्वारा जिलाधिकारी से भी लगातार शिकायत की गई है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

उधर जिलाधिकारी ने धान की खरीद की तिथि 21 फरवरी समाप्त हो जाने के बाद खरीद के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। व्यापार मंडल और पैक्स अध्यक्ष में धान खरीद का भौतिक सत्यापन विशेष टीम के द्वारा किया जाएगा। जिले के 6 प्रखंडों के लिए 6 टीम का गठन किया गया है जो किसानों से बातचीत करके मामले की जांच करेगा । शेखपुरा प्रखंड जांच के लिए कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्या एवं आनंद कुमार को जिम्मेवारी दी गई है। शेखोपुरसराय में जांच के लिए राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। बरबीघा में प्रभारी अर्चना कुमारी को दी गई है। घाटकुसुंभा में संख्यकी पदाधिकारी राकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। अरियरी में अल्पसंख्यक पदाधिकारी जांच करेेगें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            