• Saturday, 23 November 2024
युवाओं के लिए काम की खबर, 1 सितंबर से युवाओं को वोटर बनाने का स्पेशल टाइम..

युवाओं के लिए काम की खबर, 1 सितंबर से युवाओं को वोटर बनाने का स्पेशल टाइम..

DSKSITI - Small शेखपुरा

योगेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज निर्वाचन कार्यां की समीक्षा की गई। उन्होनें कहा कि मतदाता सूची में लिंगानुपात कम है। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिये कि जिस मतदान केन्द्रों पर लिंगानुपात 800 से 900 तक है। उसके संबंधित बी0एल0ओ0 को इसके लिए विशेष निर्देश दें। उन्होनें कहा कि इसके लिए प्रखंड स्तर पर बैठक बुलाऐं और लिंगानुपात 900 से उपर करने के लिए हर संभव कदम उठायें।

युवाओं को स्पेशल टाइम


युवा मतदाता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष आहर्ता तिथि 01.09.2018 निर्धारित की गई है। 01.09.2018 से 31.10.2018 तक नव मतदाता बनने के लिए अपने निकट के बी0एल0ओ0 से प्रपत्र 6 प्राप्त कर, उसे भरकर जमा करने के बाद पावति प्राप्त कर लें। इसके लिए 20.11.2018 तक दावा/ आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2019 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01.09.2018 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची सुलभ कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियें के साथ बैठक 31.09.2018 को 11ः30 बजे पूर्वा0 बुलाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अविवाहित लड़कियां जो अपने माता पिता के पास रहती हैं और मतदाता बनने के योग्य है उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जो पुरूष मतदाता बाहर बस गये हैं/गांव में नहीं रहते हैं उनका नाम मतदाता सूची से विलोपन करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि निर्वाचक सूची में दिव्यांग, महिलाओं एवं युवाओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दें। दिनांक 28.09.2018 को जिला स्तर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेंगा। दिनांक 30.09.2018 को प्रखंड स्तर पर सभी बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आज की बैठक में जवाहरलाल सिन्हा अपर सामहर्त्ता, लोक शिकाय, दिवाकर दास, उपर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येंन्द्र प्रसाद जिला सूचना जन-संपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From