डिवाइन लाइट में बाल विज्ञान शोध की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
डिवाइन लाइट में बाल विज्ञान शोध की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
बरबीघा, शेखपुरा
बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम - 2024 की जिला स्तरीय वार्षिक कार्यशाला 25 नवंबर, सोमवार को बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक शोध की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से 'साइंस फॉर सोसायटी' द्वारा किया गया। शेखपुरा जिले के 100 से अधिक सरकारी व निजी विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों एवं छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। आयोजन 'साइंस फॉर सोसायटी' के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी, उप समन्वयक नरेंद्र कुमार, जिला शैक्षणिक को-ऑर्डिनेटर अमित कुमार एवं यशपाल जी, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार एवं युवा एवं पूर्व बाल वैज्ञानिक शिवम कुमार के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षक के रूप में लखीसराय के जिला समन्वयक सह समन्वयक मैथमेटिकल सोसायटी लखीसराय अरविंद कुमार भारती रहे।
इससे पूर्व डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर द्वारा इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार सहित 'साइंस फॉर सोसायटी' के तमाम पदाधिकारियों आचार्य गोपाल जी, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार भारती, अमित कुमार, यशपाल जी, अंकित कुमार एवं शिवम कुमार सहित कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी विज्ञान शिक्षकों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल एवं विद्यालय की बच्चियों द्वारा माता सरस्वती की वंदना से हुई।
कार्यक्रम के मुख्य विषय के रूप में सोसायटी द्वारा तय 'मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव' के विभिन्न उप विषयों - सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता, फसल उत्पादन पर पारिस्थितिक कारकों का प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन और उत्पादकता पर इसका प्रभाव पर सोसायटी के शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार, उप समन्वयक यशपाल जी एवं शिवम कुमार ने विस्तार से चर्चा की। लॉगबुक एवं फाइल निर्माण की विधियों, परियोजना की प्रस्तुति एवं मूल्यांकन की विधियों को भी विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सामान्य आचार्य गोपाल जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अंकित कुमार ने किया।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के छात्र-छात्राओं की सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!