• Saturday, 21 December 2024
शेखपुरा में जिला जनता दरबार का आयोजन, 45 मामलों का हुआ निपटारा

शेखपुरा में जिला जनता दरबार का आयोजन, 45 मामलों का हुआ निपटारा

DSKSITI - Small

शेखपुरा में जिला जनता दरबार का आयोजन, 45 मामलों का हुआ निपटारा

 

शेखपुरा। शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी श्री आरिफ अहसन की अध्यक्षता में "जिला जनता दरबार" का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद, मुआवजा, अतिक्रमण, बिजली के तार एवं पोल हटाने, अनुकंपा पर नौकरी, चापाकल मरम्मत, राशन कार्ड बनाने, और अन्य समस्याओं से संबंधित थे।

 

प्रमुख मामले और कार्रवाई:

 

1. सड़क दुर्घटना का मुआवजा:

 

अरियरी प्रखंड के फरपर निवासी शिवबालक चौहान ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद मुआवजा न मिलने की शिकायत की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अनुदान के भुगतान हेतु कागजात पटना भेजे जा चुके हैं।

 

 

 

2. बीएड नामांकन विवाद:

 

ग्राम बरूई निवासी कमलेश कुमार ने बीएड नामांकन के लिए ₹41,000 देने के बावजूद नामांकन न होने की शिकायत की। जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

 

 

 

3. बिजली के तार हटाने का अनुरोध:

 

ग्राम महेशपुर निवासी महेंद्र पासवान ने घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार हटाने का अनुरोध किया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तार की संरचना पहले से मौजूद थी और घर का निर्माण बाद में किया गया।

 

 

 

4. एलपीसी निर्गत न होने की शिकायत:

 

ग्राम बैकटपुर निवासी विजय प्रसाद ने एलपीसी निर्गत करने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया।

 

 

 

5. अतिक्रमण का मामला:

 

ग्राम सर्वा निवासी भूपेंद्र प्रसाद ने अपनी निजी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को आवेदक और आरोपी को बुलाकर मामले का निपटारा करने का आदेश दिया।

 

 

DSKSITI - Large

 

6. अनुकंपा पर नौकरी:

 

ग्राम कुसुम्भा निवासी रिया राज ने अपनी मां की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि रिक्तियों का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है।

 

 

 

7. चापाकल मरम्मत:

 

औधे निवासी गोरेलाल यादव ने सरकारी चापाकल की मरम्मत कराने का अनुरोध किया। जिला पदाधिकारी ने तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।

 

 

 

8. आग से फसल क्षति:

 

त्रिपुरारी पंडित ने आग से फसल नष्ट होने का मुआवजा मांगा। संबंधित विभाग को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

पदाधिकारियों को निर्देश:

 

जनता दरबार के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी लंबित आवेदनों का ससमय निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले में पारदर्शिता और गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

 

उपस्थित अधिकारी:

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिला जनता दरबार कार्यक्रम ने नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन के समक्ष सीधे आवेदन प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संवाद बेहतर हुआ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From