 
                        
        चैती छठ पर डूबते हुए सूरज को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
 
            
                चैती छठ पर डूबते हुए सूरज को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में चैती छठ का त्यौहार आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा। रविवार को खरना संपन्न होने के बाद सोमवार को पहली अर्घ्य शाम में दिया गया। पहली अर्घ्य में डूबते हुए सूरज को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया। छठ व्रती के द्वारा कई जगहों पर सूर्य मंदिर तालाब में स्नान कर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया गया।
 
                                
                                
                                                शेखपुरा नगर परिषद के अरघौती छठ घाट के साथ-साथ विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रती माताओं बहनों के द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।
यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। बरबीघा के विभिन्न सूर्य मंदिरों में भी अर्घ्य देने के लिए व्रती जुटी। जिसमें तेतरपुर सूर्य मंदिर मालती पोखर, तेउस सूर्य मंदिर प्रमुखता से है। इस अवसर पर कई लोगों के द्वारा घरों में प्रतीकात्मक तालाब बनाकर व्रती माताओं के द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह चैती छठ का समापन हो जाएगा। 4 दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में निर्जला उपवास 36 घंटे तक छठ व्रतियों के द्वारा रखा जाता है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            