 
                        
        130 लीटर देसी दारू बरामद किया गया
 
            
                शेखपुरा।
शुक्रवार के दिन उत्पाद विभाग ने सदर प्रखंड के पचना हट्टी गाव में सघन छापमारी की। ईस दौरान छापामार दस्ता ने 130 लीटर शराब बरामद किया। वहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। छापामार दस्ता ने 600 किलोग्राम लगभग जावा महुआ भी जप्त कर मौके पर नष्ट कर दिया। शराब कारोबार शराब निर्माण के सामग्री जमीन में गाड़ कर रखे हुए थे

 
                                
                                
                                                
छापामार दस्ता ने जमीन की खुदाई कर इसे बाहर निकाला। इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद दारोगा शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह छापामारी की गयी थी। गुप्त सूचना पर किये गये इस छापामारी से पूर्व कारोबारी भागने में सफल हो गये। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला अंकित किया गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान यहाँ बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण कर उच्चे दाम पर बेचा जा रहा है। उत्पाद विभाग इस मामले में कारोबारी की पहचान में जुट गयी है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            