 
                        
        दंत चिकत्सक के भरोसे कैसे बचेगी जान, घायल शिक्षक पावापुरी रेफर
 
            
                दंत चिकत्सक के भरोसे कैसे बचेगी जान,घायल शिक्षक हुए पावापुरी रेफर
बरबीघा:
मंगलवार देर शाम दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में घायल शेरपर निवासी शिक्षक संजय सिंह को रेफरल अस्पताल में डाक्टर नही होने के कारण पावापुरी रेफर कर दिया गया।
पावापुरी रेफर किये जाने के पीछे अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सक की जगह दंत चिकित्सक का होना बताया जा रहा है।

                    प्रारंभिक इलाज के लिए भी अस्पताल में डॉक्टर का नही होना मरीज के जान से खिलबाड़ करना है। इस बात को लेकर गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मामला और उग्र होता उससे पहले कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर लोग शान्त हुए। कुछ दिन पूर्व भी एक मारपीट के मामले में बुरी तरह से घायल लोगों का इलाज डियूटी पर तैनात दंत चिकित्सक अवधेश कुमार के द्वारा राम भरोसे कर दिया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में लगे रोस्टर चार्ट के मुताबिक जिन डॉक्टर को रात्रि ड्यूटी पर होना चाहिए था वो ड्यूटी पर नही थे। उनके बदले दंत चिकित्सक को इमरजेंसी ड्यूटी पर लगा दिया गया था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            