 
                        
        सजा रहा गया मंडप, अधिकारियों ने इसलिए रूकवा दी शादी
 
            
                सजा रहा गया मंडप, अधिकारियों ने इसलिए रूकवा दी शादी
शेखपुरा
शेखपुर  में बाल संरक्षण इकाई को जब एक कम उम्र की लड़की की शादी की सूचना मिली तो बाल संरक्षण इकाई से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस वहां पहुंच गई और कम उम्र पाए जाने पर लड़की की शादी रुकवा दी। लड़की की शादी रुकवाने में पुलिस की भी सहायता ली गई।
                    
18 वर्ष से कम उम्र होने पर लड़की की शादी रोकी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि  कुसुंभा ओपी के एक गांव में कम  उम्र में शादी की सूचना मिली ।  । जिसके बाद कुसुंभा ओपी के पुलिस पदाधिकारी के साथ बाल संरक्षण इकाई के लोग वहां पहुंचे तो पाया गया कि 18 वर्ष पूर्ण होने में 4 महीने अभी बाकी है। फिर परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर शादी रुक गई। परिवार के लोगों ने भी इसमें सहमति जताई और 4 महीने के बाद ही शादी करने की बात कही। बता दें कि शादी की उम्र आठ 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे कम उम्र में शादी को बाल विवाह माना जाता है। इसी की सूचना मिलने पर शादी रूकवाई गई । शादी के मंडप इत्यादि धरे रह गए और शादी को रोकना पड़ा।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            