 
                        
        नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, महाजाल लगाकर लाश निकाला
 
            
                नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, महाजाल लगाकर लाश निकाला
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बाजितपुर गांव में नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई है। लाश को खोजने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और कई घंटे तक महाजाल लगाकर नदी में लाश की तलाश के बाद लाश को नदी से निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक किशोर की पहचान सुरो राम के पुत्र 14 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि रविवार को गांव के पास ही रतोया नदी में नहाने के लिए किशोर चला गया डूब गया।

किशोर की नदी में डूबने की सूचना पर गांव और परिवार के लोग जुटे और उसकी तलाश शुरू की परंतु लाश नहीं मिल सका और तब जाकर गांव के लोगों ने महाजाल नदी में लगाई और लाश की तलाश की उसके बाद किशोर की लाश को नदी से निकाला गया। मृतक किशोर की लाश को नदी से निकालने पर गांव में मातम का माहौल देखा गया। वहीं उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। ज्ञातव्य हो कि जिले में नदी और तालाब में डूबने से लगातार कहीं न कहीं लोगों की मौत की घटना लगातार घट रही है। पिछले तीन-चार दिनों में कई लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            