• Monday, 01 September 2025
बिजली का तार टूटकर गिरा, एक व्यक्ति की मौत। शोक में डूबा परिवार

बिजली का तार टूटकर गिरा, एक व्यक्ति की मौत। शोक में डूबा परिवार

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखोपुरसराय। सौरभ कुमार की रिपोर्ट

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र बीघा गांव में बिजली का 440 बोल्ट तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया और लोग शव को गांव की सड़क पर रखकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 55 वर्षीय टुनेश्वर बिंद अपने मवेशी को खाना देने के लिए घर के पास निकला ही था कि तभी बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही भैंस भी बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी।

ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बिजली काटी गई। वहीं गांव की सड़क पर लाश को रखकर ग्रामीण मातम मना रहे हैं।

जर्जर है ग्रामीण तार

ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 6:00 बजे ही दे देने के बाद भी घंटो बीत जाने पर पुलिस प्रशासन अथवा बिजली विभाग के कोई लोग मौके पर नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से गुजरने वाली तार पूरी तरह से जर्जर है और कई जगह जोड़ होने की वजह से बराबर टूट कर गिरता रहता है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From