• Sunday, 31 August 2025
पेट्रोल पंप मालिक सह ठेकेदार पर जानलेवा हमला, जबरदस्त गोलीबारी

पेट्रोल पंप मालिक सह ठेकेदार पर जानलेवा हमला, जबरदस्त गोलीबारी

stmarysbarbigha.edu.in/

पेट्रोल पंप मालिक सह ठेकेदार पर जानलेवा हमला, जबरदस्त गोलीबारी

 

बरबीघा

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा मुख्य बाजार बिहार शरीफ रोड में संचालित परिवहन सेवा केंद्र के मालिक एवं बड़े ठेकेदार अरविंद सिंह के जानलेवा हमला किया गया ।

 

यह घटना शुक्रवार की रात्रि 10:30 बजे के बाद की है । इसमें स्कॉर्पियो से अपने भाई के साथ जा रहे। पेट्रोल पंप के मालिक पर कई चक्र गोलियां दागी गई। चालक के गाड़ी को पीछे कर भागने और गाड़ी खोलकर सभी के भाग जाने की वजह से सभी की जान बच सकी। मामले में प्राथमिक दर्ज कर एक की गिरफ्तारी हुई। मामले की जानकारी देते हुए संवेदक अरविंद सिंह ने बताया कि वह देर शाम पटना से लौटे और अपने भाई के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर 10:30 बजे के बाद घर लौट रहे थे।

 

 तभी गांव प्रवेश करने से थोड़ी दूरी पर ही बगीचे में छिपे आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी पर बाएं की तरफ सामने से हमला कर दिया।

 

 हम लोग आगे के सीट पर नहीं बैठे थे। पिछले सीट पर दोनों भाई बैठे हुए थे। चालक ने गाड़ी को तेजी से पीछे भगाया और हम लोग गाड़ी से निकाल कर थाना की तरफ भागे।

 

DSKSITI - Large

 भागते भागते पुलिस को इसकी सूचना दी । पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। तब तक अपराधी भागने में सफल रहे। बाद में इस घटना से घबराहट में संवेदक का ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया जिसके बाद उनको बरबीघा अस्पताल में रात्रि में ही भर्ती कराया गया।

 

 इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर इस मामले में अभय सिंह नामक एक ग्रामीण को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि गांव में ही जमीन को लेकर पुराने विवाद में झगड़ा चल रहा है। इस मामले में अरविंद सिंह के द्वारा एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है। थाना अध्यक्ष मनोज झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कारवाई की । छापेमारी कर घर में सोए एक अभय सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

 

 स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है। बता दें कि स्कॉर्पियो पर कई चक्र गोली दागने के निशान भी है। सामने से शीशे में दो चक्र गोली लगने के निशान है। बगल में गोली लगने से बगल का शीशा टूट गया है । बॉडी में भी गोली के निशान हैं। बताया कि पुलिस ने मौके से 9 एमएम गोली का खोखा भी बरामद किया गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like