 
                        
        शेखपुरा नगर परिषद में दीया तले अंधेरा: अंधेरे का साम्राज्य
 
            
                शेखपुरा नगर परिषद में दीया तले अंधेरा: अंधेरे का साम्राज्य
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद में वैसे तो स्ट्रीट लाइट की कमी नहीं है और गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक उजाला ही उजाला रहता है परंतु दीया तले अंधेरा होने के इस मुहावरे को शेखपुरा नगर परिषद के बस स्टैंड में चरितार्थ होता हुआ देखा जा सकता है।
शेखपुरा बस स्टैंड दो करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड बनाया गया है। निर्माण के कई सालों तक यहां से बसों का परिचालन नहीं होता था । पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के सख्ती और पहल से यहां से बसों और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है। यात्री वाहनों के परिचालन यहां से शुरू होने के बाद यहां आवागमन भी बढ़ गया है।
वैसे मैं यहां लाइट की व्यवस्था बिल्कुल ही नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। कई यात्रियों में प्रदुमन कुमार, सौरभ कुमार इत्यादि ने बताया कि यहां कई स्ट्रीट लाइट लगे हुए हैं। परंतु सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हुए हैं। इस वजह से यहां यात्रियों को काफी परेशानी और भय का माहौल बना रहता है ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            