
दलित छात्रा से किया था छेड़खानी, जमानत याचिका खारिज
शेखपुरा।
सिविल कोर्ट शेखपुरा के एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने एक दलित बालिका के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी छोटी पांडेय की नियमित जमानत की याचिका को खारिज कर दिया।
जेल में है बंद
इस बाबत दलित उत्पीड़न मामलों के विशेष अभियोजक चन्द्रमौली यादव ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के कुटोत गाँव निवासी छोटी पांडेय के द्वारा गत 21 जनवरी 2018 के दिन खेत से धान का बोझा ढोने के दौरान रास्ते मे दलित बालिका के साथ छेड़खानी किया था। इस मामले में वह जेल में बन्द है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -