
शेखपुरा में भाकपा माले की बैठक, दो मार्च को महाजुटान रैली की तैयारी तेज

शेखपुरा में भाकपा माले की बैठक, दो मार्च को महाजुटान रैली की तैयारी तेज
शेखपुरा
पटना के गांधी मैदान में दो मार्च को प्रस्तावित महाजुटान को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में भाकपा माले की उच्चस्तरीय कैडर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शहर के एक निजी सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव विजय कुमार विजय ने की।
बैठक में कहा गया कि जाति आधारित गणना से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा-जदयू सरकार के दो दशकों के शासन के बावजूद बिहार में गरीबी और भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकार द्वारा अति निर्धन परिवारों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा महज एक जुमला साबित हुई है। आरक्षण में की गई बढ़ोतरी को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है। भूमिहीन गरीबों के लिए दशकों के संघर्ष से प्राप्त भूमि पर बेदखली का खतरा बढ़ गया है, वहीं कम आय वाले परिवारों को प्रीपेड बिजली मीटर की अनिवार्यता से आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
ऐक्टू नेता कमलेश प्रसाद ने कहा कि सरकार स्कीम वर्कर्स का मानदेय बढ़ाने के अपने वादे से पीछे हट रही है। रसोइया, आशा, आंगनबाड़ी और जीविका दीदियों को मामूली मानदेय देकर शोषित किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने दो मार्च को बदलो बिहार महाजुटान रैली का आह्वान किया है, जिसमें राज्यभर के संघर्षशील तबके शामिल होंगे।

बैठक में जिले के चिन्हित 60 गांवों में ग्राम सभाएं करने और प्रचार जत्था निकालने की योजना बनाई गई। बैठक में जिला सचिव विजय कुमार विजय, वरिष्ठ नेता कमलेश मानव, राजेश कुमार राय, कमलेश प्रसाद और प्रवीण सिंह कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!