मजदूरों के हित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन
शेखपुरा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शेखपुरा पार्टी कार्यालय से चलकर लॉक डाउन शेखपुरा जिले के शेखपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अरियरी ,बरबीघा, चेवारा ,शेखोपुर सराय, घाटकुसुंभा समेत पूरे जिले के सभी शाखा में लॉक डाउन का पालन करते हुए हाथ में काला पट्टी लगाकर और काला झंडा लेकर प्रतिरोध मार्च करते हुए प्रतिरोध प्रदर्शन और धरना दिए।
आंदोलन के माध्यम से सरकार के संशोधित श्रम कानून वापस लेने प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करने सभी गरीबों को राशन एवं ₹10000 सहयोग राशि देने करोंटाइन सेंटरों में समय पर नाश्ता भोजन देने, असमय वर्षा से हुए किसानों की फसल क्षति के मुआवजा जल्द देने, सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बाइज्जत अपने घरों तक लाने मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर प्रवासी मजदूरों को काम की गारंटी करने, मनरेगा कार्य को जून से बढ़ाकर अक्टूबर माह तक करने के सवालों को लेकर प्रतिरोध मार्च विरोध प्रदर्शन और धरना दिया जा रहा है।
इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय शेखपुरा अंचल मंत्री चंद्रभूषण प्रसाद अरियरी अंचल सचिव केदार राम बरबीघा अंचल सचिव धर्मराज कुमार शेखोपुर सराय अंचल सचिव नंद केश्वर प्रसाद चेवाड़ा अंचल सचिव गुलेश्वर यादव एआईवाईएफ के जिला सचिव निधीश कुमार गोलू जिला कार्यकारिणी सदस्य आनंदी प्रसाद सिंह शिवबालक सिंह दिनेश कुमार मालती देवी कैलाश रविदास राजेंद्र प्रसाद कामगार मजदूर यूनियन के
जिला सचिव अमित कुमार सुविदा देवी पुतुल देवी कंचन देवी जय राम मांझी सत्येंद्र प्रसाद छोटन सिंह अर्जुन पासवान पवित्र पासवान अर्जुन प्रसाद सिन्हा बिरजू पासवान गणेश रविदास रामाशीष पासवान रामचंद्र मांझी छोटे रविदास कामेश्वर मांझी सुरेंद्र पासवान समेत बड़ी संख्या में जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय शाखा एवं गांव गांव में प्रतिरोध मार्च प्रतिरोध दिवस विरोध प्रदर्शन और धरना दिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सरकार से मांग किया है यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की अगली रणनीति बनाकर चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला भी लिया जायेगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!