• Friday, 17 October 2025
आन्दोलन की तैयारी में जुटी सीपीआइ..

आन्दोलन की तैयारी में जुटी सीपीआइ..

Vikas

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई ने रविवार को बैठक आयोजित कर आगे के आन्दोलन की विस्तृत रूपरेखा तय की। पार्टी नेता सीताराम मांझी की अध्यक्षत में आयोजित बैंठक में पार्टी के जिला मंत्री प्रभात कुमार पाण्डेय,  राजेंद्र प्रसाद सिंह,  केदार राम,  आनन्दी सिंह, शिवबालक सिंह, कृष्णनन्दन यादव, उचन्द्र भूषण प्रसाद, धर्मराज कुमार, गुलेष्वर यादव, कैलास दास, मालती देवी,  सुन्दर चैहान, सहित बडी संख्या में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता मौजुद थे।

 

बैठक में 15 से 22 तारीख तक जन अभियान चलाने और 23 तरीख को पटना में आयोजित रैली की तैयारी पर चर्चा की गई। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 11 टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य गांव गांव जाकर लोगो को इस आन्दोलन में भाग लेने के लिए जागरुक करेंगे। टीम में अंचल प्रभारी के साथ साथ कार्यकारणी के सदस्य शामिल रहेंगे। इन लोगो द्वारा पूरे जिले में कुल 109 सभा करने का फैसला लिया गया है। गांव में जाकर से स्थानीय कार्यकर्त्ता के साथ रणनीति भी तैयार करेगे। 23 तारीख को पटना जाने के लिए 22 को पार्टी के 1000 युवा,  महिला, मजदूर आदि एकजुट होकर ट्रेन से पटना के लिए रवाना होगे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

cpi

Comment / Reply From