• Tuesday, 01 July 2025
10 हजार दीपक से जगमग हुआ समाहरणालय का परेड ग्राउंड मैदान

10 हजार दीपक से जगमग हुआ समाहरणालय का परेड ग्राउंड मैदान

stmarysbarbigha.edu.in/

10 हजार दीपक से जगमग हुआ समाहरणालय का परेड ग्राउंड मैदान

 

 शेखपुरा 

 

बुधवार की शाम शेखपुरा का परेड ग्राउंड मैदान 10000 दीपक से जगमग हो गया। यह दीपक स्वच्छता ही सेवा अभियान के पखवाड़ा तक चल विभिन्न कार्यक्रमों के समापन के उपलक्ष में किया गया।

 

 

 साथ ही साथ नीति आयोग के द्वारा संचालित संपूर्णता अभियान का भी समापन किया गया।

 

 10000 दीपक से जगमग परेड ग्राउंड मैदान में राज्यसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद शंभू शरण पटेल ने मौके पर बेहतरीन रंगोली बनाने के लिए आंगनबाड़ी से जुड़ी कर्मियों को 51 हजार रुपया का पुरस्कार भी दिया ।

DSKSITI - Large

 

मौके पर दीपक जलाने के लिए जिलाधिकारी आरिफ अहसन, शंभू शरण पटेल, डॉक्टर अशोक कुमार इत्यादि की उपस्थित रही। 

 

 स्वच्छता ही सेवा अभियान और संपूर्णता का अभियान में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को भी मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like