 
                        
        चोर से निबटने के लिए पैदल पुलिस गश्ती दल बजा रही सिटी
 
            
                शेखपुरा
बिहार के नए डीजीपी के निर्देश पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पैदल पुलिस गश्ती दल का संचालन जिला में किया जा रहा है। आधा दर्जन पैदल पुलिस गश्ती दल रात भर विभिन्न नगरों में गश्ती कर रही है और पुलिसकर्मियों को सीटी भी दिया गया है। ताकि लोगों को सूचना भी मिलती रहे। साथ ही साथ पैदल पुलिस गश्ती की निगरानी को लेकर अलग से सेक्टर अधिकारी लगाए गए हैं जो आवश्यक रूप से देख निगरानी कर रहे हैं ।
 
                                
                                
                                                इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि शेखपुरा जिला में छह रात्रि पैदल गश्ती दल दस्ता बनाया गया है। बरबीघा में दो, शेखपुरा नगर में 3 तथा चेवाड़ा बाजार में एक रात्रि गश्ती दल लगाया गया है। रात्रि गश्ती दल रात भर बाजार क्षेत्र में गश्त कर रही है। इसमें तीन पुलिसकर्मी होते हैं। पैदल गश्ती दल की निगरानी को लेकर अलग से सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है। रात में किसी भी समय निगरानी और निरीक्षण हो रहा। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा यह पहल की गई है। बाजार में लगातार पैदल गस्त दल संचालित है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            