
उंची और लंबी कूद में चुलबुल टॉपर, जानिए जिला खेल में किसने मारी बाजी

उंची और लंबी कूद में चुलबुल टॉपर, जानिए जिला खेल में किसने मारी बाजी
शेखपुरा
जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लॉंग जम्प में अंडर-14 में मध्य विधालय कपासी की चुलबुल कुमारी-प्रथम, मध्य विधालय बभनबीघा की सुमिता कुमारी द्वितीय एवं उच्च विद्यालय बभनबीघा की साधना कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
अंडर-17 में तैलिक बालिका उच्च विद्यालय की काजल कुमारी प्रथम, उच्च विद्यालय ऐझी मुरारपुर की कोमल कुमारी द्वितीय एवं प्लस टू॰ इस्लामियॉ उच्च विद्यालय की नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि अंडर-19 में एसकेआर कॉलेज की चंदा कुमारी प्रथम, नीमी कॉलेज की प्रतिभा भारती द्वितीय एवं एसकेआर कॉलेज की सपना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
हाई जम्प में अंडर-14 में मध्य विद्यालय कपासी के चुलबुल कुमारी प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय बभनबीघा के सुमिता कुमारी को द्वितीय स्थान एवं उच्च विद्यालय बभनबीघा की साधना कुमारी को तृतीय स्थान मिला।
अंडर-17 में प्लस टू॰ उच्च विद्यालय बरबीघा की खुश्बू कुमारी प्रथम, प्लस टू॰ उच्च विद्यालय बभनबीघा की विनीता कुमारी द्वितीय एवं नीलू कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त की। अंडर-19 में नीमी कॉलेज की प्रतिमा भारती प्रथम, एसकेआर कॉलेज की चंदा कुमारी द्वितीय एवं प्लस टू॰ उच्च विद्यालय की मोनिका भारती को तीसरा स्थान मिला है।
हाई जम्प में छात्र वर्ग के अंडर -14 में अभ्यास मध्य विद्यालय के मुकेश कुमार प्रथम, मध्यम विद्यालय बभनबीघा के रोहित कुमार द्वितीय तथा डिवाइन लाईट पब्लिक स्कूल के प्यूस भूषण तीसरे स्थान पर रहें।

अंडर-17 में प्लस टू॰ उच्च विद्यालय के चंद्रमांशु प्रथम, डिवाइन लाईट पब्लिक स्कूल के धर्मराज कुमार द्वितीय एवं हाई स्कूल बभनबीघा के बिक्की कुमार तीसरे स्थान पर रहें। जबकि अंडर-19 में संतमैरी के कुणाल कुमार प्रथम, सुंदर सिंह कॉलेज के सोनू कुमार द्वितीय एवं सीएनबी कॉलेज हथियावॉ के शिवरंजन कुमार तीसरे स्थान पर रहें।
लॉग जम्प में अंडर-14 में छात्र वर्ग में संत मैरी के हरिओम कुमार प्रथम, साई पब्लिक स्कूल ओनामा के रिषु कुमार द्वितीय एवं होली विजन पब्लिक स्कूल के नितीन राज तीसरे स्थान पर रहें। अंडर-17 में उच्च विद्यालय सामस के शिवम कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय बभनबीघा के विक्की कुमार द्वितीय एवं उच्च विद्यालय बरबीघा के सुमंत कुमार तीसरे स्थान पर रहें।
वही अंडर-19 में सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस के शिवम कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय ऐफनी के सुदामा कुमार द्वितीय एवं उच्च विद्यालय बभनबीघा के रूपेश कुमार तीसरे स्थान पर रहें।
ज्ञात हो कि जिला स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता में कुल 13 खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बडे़ ही उत्सुकता के साथ छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहें है। खेलों के बढ़ते प्रभाव के कारण अभिभावकों द्वारा भी अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!