• Thursday, 25 April 2024
रमेश सिंह के अनाथ बच्चों को मिला सहारा, आवासीय स्कूल में कराया गया नामांकन

रमेश सिंह के अनाथ बच्चों को मिला सहारा, आवासीय स्कूल में कराया गया नामांकन

DSKSITI - Small

बरबीघा।

बरबीघा के कुठौत गांव में मृतक रमेश सिंह के अनाथ हुए बच्चे का नामांकन आवासीय विद्यालय संत मैरिस स्कूल में करा दिया गया। पुत्र राजा की जिम्मेवारी भूमिहार एकता मंच के राष्ट्रीय संरक्षक अरुण सिंह ने उठाई। जबकि पुत्री की जिम्मेवारी संत मैरीस इंग्लिश स्कूल के द्वारा उठाया गया।

राजा को निशुल्क आवासीय पढ़ाई लिखाई की सुविधा के साथ साथ खाना और कपड़ा किताब की भी व्यवस्था की गई है।

अरुण सिंह के द्वारा एक साल की फीस एक बच्चे का स्कूल को दे दिया गया है। जबकि एक बच्चे को मुफ्त में पढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर अरुण सिंह ने कहा कि भूख से मौत होने पर दोनों बच्चे अनाथ हो गए थे और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत यह कार्य किया गया। राजा जहां तक पढ़ना चाहे पढ़ सकता है।

जबकि स्कूल के प्राचार्य प्रिंस ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत पुत्री की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेवारी उठाया है।

इस मौके पर अनाथ बच्चे की आवाज बुलंद करने वाले ग्रामीण युवक नीरज, भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, शेखपुरा जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार, अविनाश कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From