• Sunday, 20 April 2025
हल्ला-ला: मुखिया प्रत्याशी शराब के मामले में गिरफ्तार 

हल्ला-ला: मुखिया प्रत्याशी शराब के मामले में गिरफ्तार 

stmarysbarbigha.edu.in/
चेवाड़ा-शेखपुरा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के चकंदरा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के लिए नामांकन कराने वाले को पुलिस ने शराब के फरारी मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी  शेखपुरा नगर पुलिस के द्वारा की गई। 2019 के मामले में शराब तस्करी को लेकर मुखिया प्रत्याशी फरार चल रहा था।
वहीं गुप्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि 2019 में शराब की तस्करी के मामले में मुखिया प्रत्याशी भूदेश पांडेय फरार चल रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि चकनद्रा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया गया था। वह प्रखंड के अंदौली गांव निवासी है। उधर मुखिया के गिरफ्तारी प्रत्याशी की गिरफ्तारी को लेकर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। कई लोगों का पैरवी भी लगाया गया परंतु शराब के मामले में गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं चल सका। बताया जाता है कि शराब बरामदगी के मामले में 6 लीटर की शराब बरामद की हुई थी। वहां से एक बाइक बरामद हुआ था। बाइक बरामद होने के बाद मुख्य प्रत्याशी वहां से भागने में सफल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक मुखिया प्रत्याशी की ही थी।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From