 
                        
        समारोहपूर्वक नए अधिकारियों का स्वागत, पुराने को विदाई
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिला विद्युत विभाग के कई अधिकारियों का स्थानांतरण विभिन्न जगहों पर कर दिया गया। इसी दौरान नए अधिकारियों की नियुक्ति भी जिला में की गई। इसी को लेकर पुराने अधिकारियों की विदाई तो नए का स्वागत करने को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्युत विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

शेखपुरा विद्युत कार्यालय परिसर सभाकक्ष में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित बदले गए सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का को विदाई दी गई। साथ ही साथ नए अधिकारियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, कनीय अभियंता राजीव कुमार इत्यादि को विदाई दी गई। जबकि नए कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता राहुल कुमार , कनीय अभियंता पवन कुमार कनीय अभियंता महफूज आलम का स्वागत किया गया। मौके पर रवि कुमार, सूरज कुमार, निर्मल कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, रश्मि, अमीषा इत्यादि उपस्थित रहे।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            