 
                        
        विश्व यक्ष्मा दिवस पर समारोह जन जागरूकता पर बल
 
            
                विश्व यक्ष्मा दिवस पर समारोह जन जागरूकता पर बल
शेखपुरा
सदर अस्पताल में बुधवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। जागरुकता समारोह का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार, शेखपुरा जिला स्वास्थ विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल सहित अन्य लोगों ने किया।
मौके पर यक्ष्मा बीमारी को जन जागरूकता से दूर करने और 2025 तक इस को जड़ से मिटाने के सरकार के संकल्प को दोहराया गया ।
साथ ही बताया गया कि बीमारी की पहचान को लेकर गांव-गांव जागरूकता किया जा रहा है। इसे लोगों को जागरुक कर ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण पाए जाने वाले लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने वालों को ₹500 की सहायता दी जाती है। मरीज को दवा खिलाने वाले को भी ₹500 की सहायता मिलती है। मरीज को मुफ्त दावा दी जाती है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            