
CCTV Video : दिनदहाड़े बैंक कर्मी को लूटने वाले सीसीटीवी में हुए कैद, खोज रही है पुलिस

CCTV Video : दिनदहाड़े बैंक कर्मी को लूटने वाले सीसीटीवी में हुए कैद, खोज रही है पुलिस
शेखपुरा
बरबीघा के माहुरी पंचायत भवन रोड में दिनदहाड़े बुधवार को बंधन बैंक के कर्मचारी से पिस्तौल के दम पर ₹70000 लूटने वाले केटीएम बाइक पर सवार दो लुटेरे का सीसीटीवी वीडियो पुलिस के हाथ लग गया है । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को जारी करते हुए लोगों से उसे पहचानने की अपील की है।
पुलिस भी सीसीटीवी कैमरा के आधार पर लुटेरे की पहचान को लेकर सक्रिय है। इसमें टेक्निकल टीम भी लगी है।
बता दें कि बरबीघा बाजार के माहुरी पंचायत भवन से कुछ दूर पहले ही बंधन बैंक के कर्मचारियों को पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर लूट लिया।

उसका बैग को छीन लिया। बैग में टैबलेट, रूपये और अन्य कागजात भी थे। घटना बुधवार को पौने ग्यारह बजे घटी है। गली में अपराधी पहले से ही बाइक लगा कर बैंक कर्मी के आने का इंतजार कर रहे थे। इसमें लाइनर की भूमिका प्रमुख मानी जा रही है।उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है।
घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। घटना के बाद देर से भी पुलिस पहुंची थी।
घटना के दिन पुलिस में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसी क्रम में जयरामपुर थाना क्षेत्र के गांव के पास बैंक कर्मी का बैग फेंका हुआ मिला था। उसमें बैंक कर्मी का टैबलेट भी पाया गया।
इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए अपराधियों को पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी किया है । जिसमें गौशाला के पास केटीएम बाइक पर सवार दो अपराधी है। एक हेलमेट लगाए हुए और दूसरा गमछी से मुंह छुपाए हुए है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!