• Saturday, 23 November 2024
सावधान: अब Covid  वैक्सीन बूस्टर डोज लगाने के नाम पर खाता हो जाएगा खाली

सावधान: अब Covid वैक्सीन बूस्टर डोज लगाने के नाम पर खाता हो जाएगा खाली

DSKSITI - Small

सावधान: अब Covid  वैक्सीन बूस्टर डोज लगाने के नाम पर खाता हो जाएगा खाली

 

News Desk 

 

साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों के खाता खाली करने के अलग-अलग हथकंडे अपनाए जाते हैं। अलग-अलग हथकंडे के शिकार आम लोग हो जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर कोविड-19 महामारी के दौर से निकलकर जब लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो उनको बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

 

 साइबर अपराधी बूस्टर डोज लगाने के नाम पर सभी को डिटेल्स बताते हैं और उनका खाता खाली कर देते हैं। इसको लेकर बिहार पुलिस गृह विभाग के द्वारा एक जागरूकता सूचना जारी की गई है । आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा जारी किए गए इस जागरूकता सूचना में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।

 

 इसमें बताया गया है कि साइबर अपराधियों के द्वारा कॉल करने के बाद लोगों को उनका आधार कार्ड नंबर, उनका नाम, उम्र, पता सभी कुछ बताया जाता है।

 

 जो सब कुछ असली होता है। इस वजह से लोगों को लगता है कि यह सही जानकारी दी जा रही है। लेकिन इस पर भरोसा नहीं करने की अपील बिहार सरकार गृह विभाग के आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा किया गया है ।

 

बताया गया है कि  साइबर अपराधियों के द्वारा यह भरोसा जीत लिया जाता है और फिर बताया जाता है कि बूस्टर डोज के लिए आपका चयन किया गया है और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा । उधर, ओटीपी का नंबर बताते ही खाता से पैसा गायब हो जाता है। इसलिए सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।

 

साइबर अपराध का शिकार आम लोग तेजी से हो रहे हैं और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बिहार और भारत सरकार के गृह मंत्रालय की सतर्कता भी है . साइबर अपराध से जुड़े मामले में राष्ट्रीय स्तर पर शिकायत करने के लिए वेब पोर्टल भी बनाया गया है।

DSKSITI - Large

 

National cyber crime reporting portal

 

 

Website

 

https://cybercrimed.gov.in/

 

 helpline number : 1930

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From